Home Blog Page 35

देश का सबसे बड़ा घोटाला है मोदी सरकार की इलेक्टोरल बॉन्ड योजना

रांची: इलेक्टोरल बॉन्ड्स घोटाला देश का, और शायद दुनिया का, अभी तक का सबसे बड़ा घोटाला है। चुनावी बॉन्ड से रु 16,500 करोड़ चंदा जो कंपनियों ने  राजनैतिक दलों को दी, वो केवल रिश्वत या kickbacks की राशि है जिसके बदले कंपनियों को Quid pro quo में लाखो करोड रुपये के ठेके/प्रोजेक्ट दिये गए। रु 16,500 करोड़ के बॉन्ड्स में से 50% (8251 करोड़ रु) केवल भाजपा को चंदा दिया गया. इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले ने भाजपा के भ्रष्टाचार मुक्त भारत जुमले का पर्दाफ़ाश किया है। यह बातें सर्वोच्च न्यायलय के अधिवक्ता प्रशांत भूषण और कॉमन कॉज से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि भरद्वाज ने प्रेस वार्ता में कही। यह दोनों इलेक्टोरल बॉन्ड मामले के क़ानूनी केस में जुड़े रहे हैं। दोनों विशेषज्ञ लोकतंत्र बचाओ 2024 अभियान के विशेष आमंत्रण पर रांची में प्रेस वार्ता को संबोधित किये और निम्न तथ्य पेश किये।

मोदी सरकार ने चंदा देने वाले के गुमनामी और चंदे के विवरण को छुपाने के लिए जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, कंपनी अधिनियम और आयकर अधिनियम में संशोधन किया था। 15 फरवरी, 2024 को एक ऐतिहासिक फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक करार दिया और चुनावी बॉन्ड की आगे की बिक्री पर रोक लगा दी। सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने चुनावी बॉन्ड लाने के लिए विभिन्न कानूनों में किए गए संशोधनों को भी रद्द कर दिया।

RTI से मिली सूचना से पता चला कि आरबीआई और चुनाव आयोग सहित विभिन्न प्राधिकरणों ने चुनावी बॉन्ड योजना लागू होने से पहले इसके खतरों को उजागर किया था। उन्होंने कहा था कि इससे पारदर्शिता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, सिस्टम में मनी लॉन्ड्रिंग और काले धन में वृद्धि होगी और शेल (shell) कंपनियों के माध्यम से फंडिंग को भी बढ़ावा मिलेगा। मोदी सरकार ने इन चिंताओं को नजरअंदाज किया, जनता के समक्ष नहीं प्रस्तुत किया और योजना को लागू कर दिया।

सर्वोच्च न्यायलय के आदेश के बाद SBI और चुनाव आयोग द्वारा बॉन्ड्स के आंकड़ों को सार्वजानिक किया गया जिसके आधार पर कई पत्रकारों व नागरिकों ने आंकलन व जांच की. इससे निम्न रुझान साफ़ हैं।

1) जबरन वसूली – कई कंपनियां जो ईडी (ED), सीबीआई (CBI) और आईटी विभाग (IT Department) के जांच के दायरे में थीं, उन्होंने चुनावी बॉन्ड्स खरीदे और उसके प्रमुख हिस्से को भाजपा को चंदा दिया। राज्य एजेंसियों द्वारा कारवाई और उस राज्य में सत्तारूढ़ी दल को चंदा देने के भी कुछ उदाहरण पाए गए हैं। उदाहरण के लिए, हैदराबाद स्थित व्यवसायी सरथ रेड्डी जो अरबिंदो फार्मा लिमिटेड के निदेशक हैं, को ED ने 10 नवंबर, 2022 को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। उनकी कंपनी अरबिंदो फार्मा ने 15 नवंबर को 5 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे और बीजेपी को दिए। मई 2023 में जब रेड्डी की जमानत याचिका की सुनवाई हुई तब ED ने इसका विरोध नहीं किया। जेल से रिहा होने के बाद, रेड्डी जून, 2023 में इस मामले में सरकारी गवाह बन गए। 8 नवंबर, 2023 को अरबिंदो फार्मा ने बॉन्ड के माध्यम से भाजपा को 25 करोड़ रुपये का चंदा दिया. उसी दिन और 25 करोड़ रुपये दो कंपनियों- यूजिया फार्मा स्पेशलिटीज लिमिटेड (15 करोड़ रुपये) और एपीएल हेल्थकेयर (10 करोड़ रुपये)- के माध्यम से भी भाजपा को दिया गया, जो कि अरबिंदो फार्मा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। रेड्डी का बयान उन सबूतों का हिस्सा है जिनका इस्तेमाल कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही ठहराने के लिए किया जा रहा है।

2) संभावित लाभ के एवज में दिया गया चंदा (Quid pro quo) – कई कंपनियों द्वारा जब चुनावी बॉन्ड खरीदा गया, उसी समय के आसपास उन्हें बड़े ठेके दिए गए। उदाहरण के लिए, इंडियन एक्सप्रेस की एक जांच में पाया गया कि मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, जो चुनावी बॉन्ड का दूसरा सबसे बड़ा दानकर्ता है, ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से कुल 966 करोड़ रुपये का दान दिया।इसमें से लगभग 60 प्रतिशत भाजपा को मिला। कंपनी ने अप्रैल 2023 में 140 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे, जिनमें से 115 करोड़ रुपये भाजपा को दिया गया। इस से एक महीने पहले कंपनी को मुंबई में 14,400 करोड़ रुपये की सुरंग परियोजना दी गई थी।

3) मनी लॉन्ड्रिंग में चुनावी बॉन्ड का प्रयोग – घाटे में चल रही कंपनियाँ चुनावी बॉन्ड्स के माध्यम से भारी मात्रा में चुनावी चंदा दिए हैं. अनेक कंपनियाँ अपने लाभ से कई गुना ज्यादा दान किये हैं। जाँच एजेंसियों की निगरानी सूची में शामिल अनेक कंपनियाँ बॉन्ड के माध्यम से चंदा दिए हैं. यह सब संकेत देता है की चुनावी बॉन्ड्स योजना में शेल (shell) कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग और काले धन के लेन-देन को प्रोत्साहन मिल रहा था। उदाहरण के लिए- द हिंदू की एक जांच में पाया गया कि 33 कंपनियों ने बॉन्ड्स से कुल ₹576.2 करोड़ का चंदा दिया, जिसमें से ₹434.2 करोड़ (लगभग 75%) भाजपा को मिला। इन 33 कंपनियों का कुल घाटा ₹1 लाख करोड़ से ज़्यादा था।

4) चुनावी बॉन्ड चंदे के कारण फार्मा कंपनियों को विशेष छूट – स्क्रॉल, द हिंदू और न्यूज़मिनट की जांच में पता चला कि कैसे चुनावी बॉन्ड से भाजपा को चंदा देने के कारण अनेक फार्मा कंपनियों के उल्लंघनों को रोकने के प्रति सरकारी संस्थाएं निष्क्रिय रही। घटिया व खतरनाक दवाओं को बाजार में बिकने दिया गया, जिससे देश में लाखों लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है।

5) नव-निर्मित कंपनियाँ राजनीतिक दलों को बड़ी रकम दी हैं- कंपनी अधिनियम की धारा 182(1) किसी भी सरकारी कंपनी या 3 साल से कम समय से अस्तित्व में रही कंपनी को राजनीतिक चंदा देने से प्रतिबंधित करती है। इसके बावजूद, कम से कम 20 नए कंपनियों ने तीन साल के अन्दर ही चुनावी बॉन्ड्स खरीदा

वक्ताओं ने कहा कि बॉन्ड्स घोटाले में हुए व्यापक घोटाले का पर्दाफाश होना ज़रूरी है. इसके लिए अदालत की निगरानी में SIT के गठन के लिए कॉमन कॉज और सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (CPIL) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।

 

ये लोकतंत्र बचाओ 2024 अभियान द्वारा प्रशांत भूषण और अंजलि भरद्वाज के प्रेस वार्ता का विज्ञप्ति है जिसे यहाँ अपने पाठकों के लिए पब्लिश किया गया है

दोनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में भी एक प्रेस वार्ता इसी विषय पे की थी, जिसे इंग्लिश में यहाँ पढ़ सकते हैं।

Pharma Companies’ Dark Dealings Shake Nation’s Trust and Impact Every Indian- Activists

Kolkata: Activists Prashant Bhushan and Anjali Bhardwaj, who are raising awareness about the gravity of Electoral Bond Scam, claimed on Saturday that the worst nightmare occurred when pharmaceutical companies used it to buy bonds and sell clinically failed medicines in the market, impacting the lives of almost every single Indian.

“After the Supreme Court’s declaration that Electoral Bonds are unconstitutional, it was revealed that the Electoral Bond Scam is the biggest in Indian history; hence, responsibility should be fixed for the crime. Now, the Supreme Court should constitute a Special Investigation Team (SIT) to retrieve money from the parties that have taken it as a bribe and punish those officials who were involved in the extortion racket in the name of electoral bonds,” argued Supreme Court lawyer Prashant Bhushan in Kolkata.

The two activists are visiting several major cities in India to raise awareness among people that how many folds large scale corruption took place through electoral bonds.

How Electoral Bond Scam is the Biggest Scam Ever

“We had challenged the bonds in 2018 itself, claiming they are against the rights of the people to know about the donors in politics, and they will also increase corruption as well as money laundering. We also argued that those parties which are not ruling anywhere will not get any funding, which is against the level playing field in politics,” the Supreme Court lawyers said to newsmen at the Press Club.

He further stated, “The Supreme Court took six years but gave a good judgment. But till then, 1650 crore worth of bonds were bought.”

The senior lawyer then praised the role of independent media which worked on data provided by the State Bank of India and revealed every layer of the corruption, “Half of the total bonds (850 thousand) were given to the BJP. The rest were given to those parties which were in power in different states. The parties which did not rule anywhere did not get any money.”

“Ten thousand crores were given to those parties, which benefited the company. It was like a bribe. The biggest benefit was that the companies which bought 5000 crore bonds, at least 5 lakh crore worth of work was allotted to such companies,” he mentioned.

And claimed, “Other kinds were from those companies which were facing some action against any agencies. It was like extortion money, as Gundas get hafta. It was done by BJP as ED, CBI, and IT are with the centre. The companies which did tax evasion or money laundering and are facing inquiry get their investigation stopped as soon as they paid money through EB.”

The activist gave specific examples of two major cases, “Grasim Industry (of Aditya Birla Group) bought more than 100 crores bonds to change import policy. Bharti Telecom gave Rs 150 crore bonds to BJP. And BJP gave satellite Spectrum without tender. When the Supreme Court had given the 2G decision, it had said that no satellite spectrum will be given to anyone without tender.”

“But the most dangerous thing which affects the common man directly is that several pharmaceutical companies bought several thousand crores of bonds and gave it to BJP and several state governments. These companies were making several substandard medicines and were denied permission by drug regulators to sell them. But now they are selling those medicines in the market,” the lawyer pointed out.

He mentioned the Indian Finance Minister’s husband in his statement and said, “That is why the economist and husband of Nirmala Sitharaman, Parakala Prabhakar claimed that the electoral bond is the biggest scam not only of India but entire world.”

Accountability should be fixed for the scam

Prashant Bhushan, who has again gone to the Supreme Court to fix accountability for the scam, demanding that the court should tell political parties to return the bribe they received as electoral bonds, said, “All the funding, parties will not be returned, but when the SIT will be set up, further investigation will reveal the amount of money parties received as a bribe.”

When eNewsroom asked, because central agencies made electoral bonds an extortion money racket, should officials also not be punished for it?

“Yes, we will also demand from the court that along with returning the bribe amount, officials who helped in the bribe or extortion for parties should be identified and punished severely,” mentioned the senior lawyer.

Prashant said that he has always said that the ED (Enforcement Directorate)’s conviction rate is very low. So the court should see why cases did not reach any conclusion, and if they find it fake, then it is the responsibility of the court to prosecute such officers, only then it will stop.

Why did SK Mishra remain ED director for 5 years, and got so many extensions?

Continuing from where Prashant Bhushan left off, on the action against officials, Transparency activist Anjali Bhardwaj rued, “There is one more thing inside it. The agencies are being controlled by controlling heads of it. The role of ED is so concerning in electoral bonds. You will see that in the six years of the EB system, for five years, SK Mishra remained as director and the court had to intervene several times to remove him, still, he got several extensions and remained there for more than five years. And now, the centre has not appointed anyone as the ED Director for eight months.”

Earlier, Anjali also mentioned that the Supreme Court took six years to declare electoral bonds unconstitutional.

“And even after this, still there is no information about the 25 percent bonds worth 4000 crores, which were bought between March 2018 and April 2019,” she added.

BJP, the biggest beneficiary, will be hurt because of it in LS polls

The senior lawyer and activist Prashant, who was among the founders of the Aam Aadmi party, claimed that after the revelations of the electoral bond scam, BJP is facing corruption allegations and it is hurting the party’s prospects in ongoing Lok Sabha polls.

So how many seats will the BJP get? “The desperation in the Prime Minister’s speeches reflects that the BJP is faring very badly, and I believe it will not get more than 220, maybe even fewer than 200,” he added.

Sandeshkhali Sting and Teacher’s Jobs Verdict: Turning Tides in Bengal Politics

[dropcap]R[/dropcap]aj Kapoor’s famous film, which was more famous for Mandakini’s bathing scene, reminds us of the song composed by Rabindra Jain after Sandeshkhali’s ‘sting video’ started airing on various television channels. Prime Minister Narendra Modi, who is compared by his devotees to ‘Ram,’ are the various words caught in the “Gangadhar Kayal” sting of his party tantamount to ‘washing away sins’? Although Sandeshkhali’s ‘sting video’ has been claimed to be fake by the BJP and currently the state BJP’s chief face, Subhendu Adhikari, did it shake the saffron camp a little in the face of leaving North Bengal and entering South Bengal? Significantly, in what Subhendu termed a ‘bomb blast’ for the state government and the Trinamool leadership, the Supreme Court also stayed the dismissal of nearly 26,000 teachers in the High Court. Is the Trinamool supremo Mamata Banerjee looking a little more confident as polling begins in South Bengal, known as her stronghold?

There is an old proverb in Bengal, ‘The crow dies in the storm, the magic of the fakir increases’. Of course, it is difficult to say which ‘Fakir’ will increase the TRP of 26,000 teachers saved by the furore over Sandeshkhali and the Supreme Court verdict. The fate of CPM State Secretary Md Salim, who was most vocal about allegations of corruption in the appointment of teachers, has been tested in the third round of voting. But will the other CPM candidates want to campaign for left-wing lawyer Bikas Bhattacharya, who is at the centre of discussions on teacher recruitment corruption? Because Trinamool has already started political attacks on Bikas Bhattacharya & company as ‘Chakrikheko’. CPM’s Rajya Sabha MP also faced protests by the unemployed in the High Court. In this scenario, just as Kunal Ghosh has been dropped from the Trinamool’s list of star campaigners, will Vikas Bhattacharya be a very attractive campaigner for the Left?

Vacancies and recruitment of teachers. Both these were the main magnets of state politics for the last one year. The state’s ruling party has repeatedly been dogged by allegations of corruption in teacher recruitment, with its ministers, legislators and even education administrators jailed. The ED-CBI kept nothing out of the house from the bathroom tank to the pond. The recovery of crores of rupees from the house of an actress close to the former education minister became a subject of Bengali practice for the benefit of television. But from the beginning of this year, Sandeshkhali came to the headlines leaving behind the issue related to teacher recruitment. First, the attack on Shah Jahan’s house and the women of Sandeshkhali taking to the streets and protesting within a month grabbed the headlines. But everyone was surprised when the women of Sandeshkhali came in front of the camera and complained of sexual harassment. As embarrassing as it was for the Trinamool, the ruling party in the state, the BJP managed to make Sandeshkhali a national issue. The prime time of all Indian channels was consumed for weeks by the allegations of sexual harassment in Sandeshkhali.

Women in Shahjahan vs Sandeshkhali, as the BJP’s intense attempt to polarize this narrative, so was Mamata Banerjee’s sly attempt to wrest the female vote tied to her sari. BJP and RSS ideologues knew that the Trinamool leader dominated the women’s vote in Bengal but Scheduled Tribes and tribal women were beginning to turn towards Padmaphool in the 2021 assembly elections. So Sandeshkhali was the main weapon of the Ocher camp to fuel that trend and attract Scheduled and tribal voters across India. After it was confirmed that the political dividends of Sandeshkhali were coming home, BJP’s ‘poster boy’ in West Bengal, Subvendu Adhikari, got a little more confident and predicted that the Trinamool government would ‘bomb’. The Calcutta High Court cancelled the jobs of 26,000 teachers in one fell swoop as demanded by the Leader of the Opposition in the state assembly.

But in the run-up to the polls in South Bengal, competing narratives have come to the fore on both issues of vacancy and teacher recruitment. If the sting video in the Sandeshkhali case can sway voters to the contrary, then the Supreme Court verdict in the teacher recruitment case. Since the order of the division bench headed by the chief justice of the country’s highest court came on Tuesday, the ruling party of the state has started saying loudly why the jobs of the unqualified and the qualified will be cancelled. Those who demanded the scrapping of this entire panel, i.e. Vikas Bhattacharya and his associates are raising their grass roots. In a country where employment has always been one of the most important issues in India and current surveys suggest that the lack of job opportunities or job resources is what upsets voters more than the saffron camp’s Ram Mandir campaign, the loss of jobs to thousands of ‘qualified’ teachers is surely politics. Can be fateful. So after the announcement of the Supreme Court on Wednesday, just as many of the so-called first-class media in the state released the news saying, ‘Supreme Court did not stay’, in the end, Mamata Banerjee knows that after winning the test of patience, she is at the ‘advantage’ after overcoming all the odds.

So what will happen to the BJP? Sandeshkhali allows them to bring home the expected political harvest. Can Trinamool retain their political ground with the weapons that have been made for so long in the other camp, i.e. social media? Before the polls in South Bengal, all the political debates are currently revolving around it. Mamata Banerjee is going back to the political strategy of 2021 and trying to maintain political supremacy by branding BJP as ‘anti-Bengali’. The chief minister and his party’s ‘No. 2’ Abhishek Banerjee are trying to make in every public meeting, Sandeshkhali’s ‘sting video’ or Narendra Modi’s non-vegetarian sarcasm by the opposition, that the saffron camp or the BJP do not understand the Bengali mindset. So the BJP is ‘anti-Bangla’. Just as ‘Marathi Asmita’ was once Maharashtra’s vote magnet, with the rise of BJP’s political clout, the Trinamool has sought to seize ‘Bengali Swaviman’ as a weapon. And before the polls in South Bengal begin, Mamata Banerjee and Mahua Maitra are looking to fight with that weapon.

Shitalakuchi was a decisive event in the 2021 assembly elections. Could Sandeshkhali and the decision to retain the jobs of teachers in the Supreme Court be decisive in the last four phases of the crucial Lok Sabha polls in 2024?

बिहार में सामाजिक न्याय की चुनौतियां

[dropcap]इ[/dropcap]न चुनावों के पहले चरण से पहले मुझे अपने कार्य के सिलसिले में बिहार जाने का अवसर मिला और मै पटना से बेगूसराय, खगरिया, मुंगेर, भागलपुर, सुलतानगंज, कटिहार आदि जिलों से होकर गुजरा और लोगों से बातचीत की। उससे कुछ समय पूर्व ही मैंने सारण और मुजफ्फरपुर का दौरा भी किया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में हमारे प्रेरणा केंद्र से गोपालगंज जिला बिल्कुल सटा हुआ है। बिहार मे इस समय सबसे बड़ा राजनैतिक युद्ध है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व मे महागठबंधन मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है हालांकि अभी कुछ दिनों पूर्व एक साथी ने सासाराम से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में अभी विचारों की राजनीति काम और व्यक्तियों और जातियों की अधिक है इसलिए आप लाख दूसरी और देखे और नकारने की कोशिश करें लेकिन नीतीश के गठबंधन का अभी भी पलड़ा भारी है। ये मित्र कोई सवर्ण बिरादरी के नहीं थे, पिछड़े वर्ग के थे।

मुझे लगता है कि उनकी बातों में बहुत दम है क्योंकि सामाजिक न्याय की तमाम बातों के बावजूद भी अंततः हम सभी जातीय निष्ठाओ से दूर नहीं हो पा रहे हैं। ये चुनाव का समय है और बिहार भारत का सबसे महत्वपूर्ण राज्य है जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां के लोगों का राजनीतिक समझ दूसरे प्रांतों से बहुत अधिक है लेकिन क्या जो कहा जाता है वो इतना सत्य है या मात्र जातियों की गोलबंदी को राजनीतिक चेतना कहा जा रहा है। इन गोल बंदियों से नेता तो व्यक्तिगत तौर पर मजबूत हो रहे हैं लेकिन जनता असहाय और निराश। अगर ऐसा होता तो संसद में दलित, पिछड़ी, आदिवासी जातियों के सांसदों की संख्या 300 से ऊपर है लेकिन संसद में उनके हितों से संबंधित कानून पास नहीं होते और सरकारी संपति के निजीकरण पर कोई सवाल नहीं होते। असल में सत्ता के दलाल विशेषज्ञ अपनी सुविधा के अनुसार सत्य ‘गढ़ते’ रहते हैं और आम जनता उनको केवल इसलिए स्वीकारती और झेलती रहती है क्योंकि ‘वो’ ‘हमारे’ बीच का है या ‘हमारा’ है। असल में इस ‘अस्मिता’ की राजनीति या विचारनीति का सबसे बड़ा लाभ ऐसे ‘मौसम वैज्ञानिकों’ ने ही उठाया जो पहले ही ये अंदाज लगा लेते हैं कि सत्ता किस और जा रही है।

अब बिहार में जीतन राम मांझी को डेख लीजिए। नीतीश कुमार ने उन्हे मुख्यमंत्री बनाया और फिर हटाया और विधान सभा में उनका मज़ाक भी बनाया लेकिन वो अंत मे उन्हीं के महागठबंधन मे चले गए। मांझी ने मार्च मे अपने नामांकन भरने से पहले अयोध्या में राम लला के दर्शन किये और उनसे अपना पुराना नाता बताया। यही मांझी ने लगभग एक वर्ष पूर्व कहा था कि राम केवल रामायण के पात्र हैं और काल्पनिक हैं। प्रश्न यह नहीं है के भगवान राम काल्पनिक हैं या असली। बात है वैचारिक ईमानदारी की लेकिन इन प्रश्नों पर तो पत्रकार सवाल नहीं पूछते। क्योंकि मांझी एनडीए मे आ गए हैं इसलिए उनके अयोध्या भ्रमण पर आरएसएस और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के लोगों ने भी कोई प्रश्न नहीं पूछा कि आप तो पहले भगवान राम की आलोचना कर रहे थे और अब दर्शन के लिए आ गए।

असल में बिहार का संकट यही है और ये दूसरे प्रदेशों में भी ऐसा ही है। आप व्यक्ति और जाति के आधार पर वोट कर रहे हैं और हम विशेषज्ञ उसे ‘विचारधारा’ का स्वरूप पहना कर उसका महिमामंडन कर रहे हैं। असल में वह शुद्ध राजनीति हैं और जातियों को अपनी ताकत दिखाने और वर्चस्व बनाए रखने के लिए जाति के नेता चाहिए। नेताओं ने गठबंधन अपनी जातीय ताकतों के हिसाब से किये हैं। ये जातीय गोलबंदी सामाजिक न्याय नहीं है क्योंकि मुस्लिम प्रश्न आते ही इस गोलबंदी में बिखराव आ जाता है और उनकी स्वीकार्यता केवल तभी है जब मुस्लिम केवल एक वोटर की भूमिका में हैं और नेतृत्व के सवाल से गायब रहे। असल में भाजपा और आरएसएस अभी तक एक बात में पूरी तरह से कामयाब हो गया दिखता है और वो सवाल है मुस्लिम प्रतिनिधित्व का। अब भाजपा तो खुले तौर पर मुस्लिम विरोध की राजनीति कर रही है लेकिन उसने इन सभी दलों को इतना डरा दिया है कि मुसलमानों के सवालों पर कोई भी पार्टी बोलने से कतरा रही हैं। राहुल गांधी और काँग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय की बात कर रही हैं और एससी, एसटी और ओबीसी की बात बहुत जोर शोर से उठा रहे हैं लेकिन पूरी भारत जोड़ों यात्रा में और उसके बाद अपने चुनाव अभियान मे राहुल ने एम शब्द से दूरी बनाकर रखी और अब उत्तर भारत मे आकर वह माइनोरिटी शब्द का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन वो भी अनमने मन से। सवाल ये नही है कि मुसलमानों की और कोई विशेष ध्यान दिया जाए लेकिन क्या भारत के नागरिक होने के नाते उनके विकास के लिए राजनैतिक दल कोई बात नही कह सकते? क्या मुस्लिम समाज मे व्याप्त समस्याओं चाहे वो सामाजिक हों, आर्थिक हों या सांस्कृतिक हों, उन पर कोई बात नहीं हो सकती?

बिहार में सामाजिक न्याय गंगा
विक्रमशिला में गंगा

मार्च महीने के आरंभ में जब मैंने बिहार, झारखंड और बंगाल कि गंगा से जुड़े क्षेत्रों की यात्रा की तो एक बात समझ आई कि हालांकि जनता में इतना मन भेद नहीं दिखाई दिया लेकिन एक बात जो मेरे साथ हुई वो देखकर मुझे लगा कि सवाल केवल राजनीतिक मंचों में अच्छी बात बोलने तक ही सीमित नहीं है अपितु सामाजिक गठबंधन का भी है। मुसलमानों में भी जाति प्रथा है इस बात से कोई इनकार नहीं किया जा सकता। ये बाबा साहब अंबेडकर स्वयं से अपने शोध मे बता चुके हैं। मुसलमानों के बड़े नेताओ और विशेषज्ञों ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि उनके यहाँ भी जातीय भेदभाव है। असल में ये इस कटु सत्य है कि पाकिस्तान विभाजन का एक बड़ा कारण पंजाबी और उर्दू बोलने वाले सामंती पाकिस्तानी नेतृत्व ने पूर्वी पकिस्तानियों या ये कहिए कि आज के बांग्ला मुसलमानों को कभी भी अपने समकक्ष नहीं माना। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि पाकिस्तान में अंबेडकर जयंती मनाने वाले कभी ये नहीं कहते कि मुसलमानों में भी पिछड़ापन है या मुसलमानों में भी जातिया होती हैं। बहुत से भारतीय और अंबेडकर कहने वाले लोग इस पाकिस्तानी प्रॉपगंडा का शिकार हो जाते हैं। इस प्रकार परेशानी इस बात से होती है कि मुसलमानों में जातियां हैं और छुआछूत भी है ये प्रश्न उन समाजों और देशों में कभी नहीं उठा जहां मुस्लिम बहुसंख्यक है या शरिया कानून हैं और इसका कारण है इस्लामिक देशों में शरिया कानून और नेतृत्व सामंती लोगों के हाथ में। दक्षिण एशिया में भी पाकिस्तान और बांग्लादेश में असल में ऐसे ही होता है। पाकिस्तान में दलित समस्या हो हिन्दुओं का आंतरिक मसला समझा जाता है और वहां के सत्ताधारियों ने इसे हिन्दू विरोधी प्रॉपगंडा का हिस्सा बना दिया है जिसका इस्तेमाल भारत को वैश्विक मंचों पर शर्मिंदा करने के लिए किया जाता है।

मैंने ये बात यहाँ इसलिए लिखी क्योंकि मैं ये मानता हूँ कि मुसलमानों में भी पसमन्दा और दलित लोग हैं जिसे सवर्ण मुस्लिम नेतृत्व में अपने राजनीतिक और धार्मिक कारणों से कभी भी स्वीकार नहीं किया, वैसे ही जैसे ब्राह्मण एक तरफ अपनी श्रेष्ठता का बखान करते नहीं थकते और समय मिले तो यह भी कह देंगे कि हिन्दू धर्म में तो कोई छुआछूत नहीं होती और ये जो जातीय विभाजन है वो कर्म के आधार पर है। आज भी ये तर्क धड़ल्ले से दिए जाते हैं लेकिन इससे वर्णाश्रम धर्म की जमीनी हकीकत नहीं बदल जाती। आज आरक्षण के सवाल के चलते दलितों के विभिन्न समुदायों के मध्य जबरन मतभेद किया जा रहा है। ईसाई, दलितों और मुस्लिमों दलितों के सवाल पर वैसे भी बहुत से संगठन पहले से कोर्ट में है। इससे बहुत से सवाल खड़े किया जा रहे हैं। कुछ कहते हैं कि यदि मुस्लिम और ईसाई दलितों को आरक्षण मिल गया तो धर्म परिवर्तन को कानूनी शह मिल जाएगी। इसके विपरीत लोग कहते हैं कि धर्म व्यक्ति का निजी मामला है और भारतीय उपमहाद्वीप में धर्मों में जाति विद्यमान है इसलिए आरक्षण का आधार धर्म न होकर जाति हो जो सही है लेकिन जाति प्रथा को हिन्दू धर्म तक सीमित्त कर (जो तकनीकी तौर पर सही भी है) आरक्षण को सीमित कर दिया गया है। सवाल ये है कि हलालखोर और वत्तल जैसी जातिया मैला ढोने के काम में लगी हैं लेकिन उन्हे सरकारी या नगर निगमों में काम नहीं मिलता। हो सकता है कि अब दिहाड़ी पर काम मिलता हो जिसमें बीमारी या छुट्टी पर पैसे काटते हैं। जम्मू कश्मीर में तो इतना खतरनाक कानून था कि उत्तल और वाल्मीकि लोगों को सफाई कार्य के अलावा और कोई काम में अनुमति नहीं थी।

बिहार में सामाजिक न्याय गंगा
गंडक नदी में बोट पर जाते लेखक

मेरा यह आलेख भटक नहीं रहा। मैं केवल ये कह रहा था कि मुझे लगा था कि राजनीतिक एकता के चलते सामाजिक वैमनस्य कम होने लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बिहार में राजद के बारे में फैलाया जाता है कि एमवाई पर आधारित है। मैंने पटना से एक टैक्सी हायर की और 6 दिन के लिए मेरे साथ थी। ड्राइवर एक नवयुवा था जो लगातार व्हाट्सप्प वीडियो कॉल करता रहता था। मेरे कई बार समझाने के बावजूद वो अपनी आदत से बाज नहीं आता जिसके फलस्वरूप कई स्थानों पर हमें बहुत परेशानी हुई क्योंकि वह रास्ता भटक जाता था। मैंने उससे पूछा कि किसे वोट कर रहे हो तो उसने उत्तर दिया कि तेजस्वी यादव अच्छा काम किये हैं और आबकी बार युवा उन्हें ही वोट करेगा। मुझे खुशी हुई कि यात्रा में एक संवैचारिक व्यक्ति साथ में है तो हमेशा अच्छा रहता है। पहले दिन हम मुंगेर में रुके। हमारी यात्रा लंबी और थकाऊ थी। अपने विश्राम स्थल पर समान रख कर हमने मुंगेर के ऐतिहासिक किले को देखा और शाम को खाने की तलाश में कोई रेसटाउरेन्ट ढूँढना शुरू किया। थोड़ी देर बाद हम एक रेसटाउरेन्ट में घुसे जिसमे बिरयानी, मटन, चिकन और मछली की विभिन्न डिशों के विषय में लिखा था। मैंने अपने ड्राइवर से पूछा के अंदर जाकर देख लो कि क्या क्या चीजें उपलब्ध हैं। वह अंदर गया और फिर तुरंत बाहर आ गया कि यहां नहीं खाना है। मैंने पूछा क्यों? मै भी अंदर गया तो देखा कि रेसटोरेन्ट साफ सुथरा था और मुझे पसंद सभी आइटम वहाँ पर थे। मैं कही पर भी मछली की वराइयटी पसंद करता हूँ। चिकन मेरी लिस्ट में अंतिम होता है जब तक कि देशी ना हो। मेरी समझ में नहीं आया कि यह क्यों बाहर आया। मैंने उससे फिर से पूछा, मीट मछली तो खाते हो न? जी सर, उसने कहा? फिर, यह क्यों नहीं खाना चाहते, मैंने पूछा। सर, आपने नहीं देखा क्या? अरे, क्या देखना था। खाना बनाने में देर नहीं लगती और जगह भी साफ सुथरी थी, पार्किंग के लिए भी स्पेस था। नहीं सर, ये मुसलमान का होटल है? क्या आप मुसलमानों के यहाँ खाना खा लेते है? मुझे बहुत बड़ा झटका लगा? अरे भाई, वो एक होटल है। हिन्दू का हो या मुसलमान का, वो आपको जो चाहोगे वो देगा मैंने कहा। बस केवल एक अंतर होता है, मुस्लिम होटल में आपको हलाल मीट मिलेगा लेकिन बाकी सभी आइटम तो पब्लिक डिमांड का ही होता है। मुझे तो हलाल, झटका खाने से कोई परहेज नहीं। मेरी बात सुनकर वो बहुत आश्चर्य में पड गया। ऐसे लगा जैसे उसने कभी ऐसे सोचा ही नहीं। सर, मुसलमान लोग तो गाय खाते हैं? मैंने कहा भाई गौमांस तो भारत में प्रतिबंधित है और फिर भी मैं ये कहूँगा कि होटल मे किसी गैर मुस्लिम को उसके बिना पूछे या कहा कोई भी किसी भी प्रकार का मांस खाने के लिए नहीं दे सकता। और मुसलमान केवल गाय ही खाते हों ऐसा नहीं है। वो मटन, मच्छी और चिकन भी खाते हैं। आप जो भी खाए वो आपको मिलेगा। आप यदि दाल मांगोगे तो दाल या सब्जी मिल जाएगी और कोई आपको जबरन कोई चीज नहीं खिला सकता लेकिन वह उस होटल में खाने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं था। वह बार बार मुझसे पूछ रहा था कि क्या आप मुसलमानों के हाथ का खाना खा लेते हो। मैंने उसे समझाया कि खान पान को लेकर मै हमेशा ही स्थानीयता को प्राथमिकता देता हूँ और मुझे किसी भी स्थान पर उपलब्ध भोजन को लेने में कोई आपत्ति नहीं है और ये सब होटल कोई फ्री में नहीं देते। हम पैसा देते हैं और अपनी पसंद का भोजन करते हैं। खैर, वह नहीं माना इसलिए हमें दूसरा ढाबा ढूँढना पड़ा जो आगे चलकर ‘पंडित का था जहां पर चिकन मिल रहा था और उसने मुझसे कहा अब वो आराम से खाना खा लेगा।

मुंगेर से चलकर हम भागलपुर पहुंचे और फिर वहाँ से हमें सुलतानगंज पहुंचना था। रास्ते में मैं अपने ड्राइवर से बातचीत करता रहा कि अब समय बदल गया है और आप इस प्रकार से अपने को बदलो। वक्त पर जो मदद कर दे वही अपना होता है। साहेबगंज में मेरे रहने की व्यवस्था हमारे मित्र रामदेव विश्वबन्धु जी के सहयोग से एक मुस्लिम मित्र के यहाँ पर की गई थी। मैंने जब इस विषय में अपने ड्राइवर को बताया कि आज सुलतानगंज में रुकना है और जिनके यहा रुकना है वह हमारे मुस्लिम मित्र हैं तो वह परेशान हो गया। सर, हम गाड़ी में ही सो जाएंगे। खाना हम बाहर खाएंगे। खैर, शाम को जब साहबगंज पहुंचे तो अब्दुल सुभान साहब ने बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके संस्थान में रहकर बहुत प्रसन्नता हुई। ड्राइवर बहुत देर तक तो गाड़ी मे ही रहा लेकिन अब्दुल सुभान साहब ने जो स्वागत और जगह उपलब्ध कराई तो वह खुश हो गया। मैंने उसे बताया कि मैं भी खाना खा रहा हूँ और यदि तुम्हें दाल लेनी हो तो बता देना । बाद में उसने मेरे साथ खाना खाया।

इस प्रकार की घटनाएं हर बिरादरी में हैं क्योंकि राजनीति अक्सर बिरादरियों की अपनी ताकत है। हम राजनीतिक रूप से साथ में आते हैं लेकिन सांस्कृतिक और सामाजिक स्तर पर हमारे पूर्वाग्रह हैं। मुस्लिम भी गैर मुस्लिमों के घर केवल शाकाहारी खाना ही खाते हैं क्योंकि उनकी धार्मिक मान्यताओ में हलाल के अलावा कोई दूसरे किस्म का मीट हराम है। पुराने समय में विभिन्न जातियों में संबंध थे और वे एक दूसरे की धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हुए जब भी घर पर आमंत्रित करते थे तो इस बात का विशेष ध्यान रखते थे। बहुत से मुस्लिम जब हिन्दुओं को अपने घर में बुलाते हैं तो उनके लिए शाकाहारी व्यंजन भी तैयार करते हैं। वैसे अधिकांश हिन्दुओं में हलाल या झटका खाने को लेकर कोई बहुत सवाल नहीं थे लेकिन साम्प्रदायिकरण के चलते ये अब शुरू हो गया है हालांकि अभी भी अधिकांश लोग इसकी परवाह किये बिना होटेल्स में जाते हैं और चाव से खाते हैं। आप जो भी खाए, ये आपकी निजी चाहत लेकिन खान पान को लेकर समुदाय या व्यक्तियों के प्रति पूर्वाग्रह रखना अच्छी बात नहीं है। संघ परिवार ने इसी सांस्कृतिक सवाल से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और सामाजिक न्याय का नाम लेने वाले लोग इसका उत्तर नहीं दे पाए। भारत में समुदाय के सवाल न केवल राजनीतिक हैं अपितु सामाजिक और आर्थिक भी हैं। बाबा साहब ने इस बात को सांझ और धम्म का मार्ग स्वीकार किया। फुले ने सत्यशोधक हो या पेरियार का आत्मसम्मान का आंदोलन, सभी में समुदायों के सांस्कृतिक प्रश्नों को बेहतर तरीके से उठाया और एक नया विकल्प भी दिया।

बिहार में सामाजिक न्याय गंगा
सोनपुर में लोकल मछ्ली

आज सामाजिक न्याय का मतलब केवल सरकारी नौकरियों में आरक्षण तक सीमित नहीं होना चाहिए या सत्ता में भागीदारी का सवाल क्योंकि वो तो होना अवश्यम्भावी है। भारत कई समस्याओं का समाधान केंद्र या राज्य की राजधानियों में बैठे ‘विशेषज्ञों’ के ज्ञान से नहीं अपितु पूर्ण फेडरल व्यवस्था पर होगी। केंद्र और राज्यों के हाथ में कुछ शक्ति होनी चाहिए लेकिन विकेन्द्रीकरण को ईमानदारी से जिला, गाँव और शहर तक में पहुंचाया जाए। बिहार मे आज का संकट केवल ये नहीं है कि जातियों की खेमे बंदी हो क्योंकि उसका लाभ केवल नेताओ को मिलता है समाज को नही। बिहार की सामाजिक न्याय वाली ताकते तो भूमि के प्रश्न को ही गायब कर चुकी हैं? नीतीश बाबू ने तो बहुत पहले बंदोपाध्याय कमीशन बिठाया था लेकिन न नीतीश ओर न लालू इस पर बात करने को तैयार हैं। बड़े बड़े लोगों ने अपनी जमीनो को सीलिंग से बचा के रखा है और अधिकांश मामले न्यायालय में लंबित हैं। मंदिरों, मस्जिदों, मठों, गौशालाओ, आश्रमों के नाम से लाखों एकड़ भूमि अभी भी कानून की गिरफ्त से बाहर है। विनोबा के भूदान की जमीने कभी भी भूमिहीन परिवारों को नही मिली आखिर क्यों? आखिर जमीन के पुनर्वितरण का सवाल क्यों नहीं हमारी पार्टियों के अजेंडे में है? ये कोई नहीं कह रहा कि लोगों की जमीन छीन के गरीबों में वितरित कर दे। बात केवल इतनी है कि एक समय सीमा निर्धारित करके, विशेष अदालतें गठन कर ये मामले सुलझाए जाए। दलितों को दिए गए कागज मात्र कागज है उन पर उनका कब्जा नहीं हो पाया है। अगर जमीनो का वितरण होगा तो ये सामाजिक न्याय को ही मजबूत करेगा। भूमिहीन परिवारों में केवल दलित ही नहीं हैं अपितु अति पिछड़ा वर्ग के लोग भी आते हैं। बिहार की शर्मनाक बात यही है कि यहा पर सामाजिक न्याय की बात करने वाली पार्टियों ने भी ऐसे प्रश्नों से मुंह चुरा लिया है और सरकारी नौकरियों का झुनझुना पकड़ा रहे हैं। पहले नौकारिया तैयार करें, सरकारी सेवालों को मजबूत करें, अस्पताल, सरकारी स्कूल आदि को मजबूत करें और तब विभिन्न वर्गों को नौकारिया प्रदान करें।

बिहार एक और बड़े संकट से गुजर रहा है। वो संकट है प्रकृति का। हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका से बिहार के लाखों किसानों की खेती चौपट हो रही है। पटना से खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और फिर मुजफ्फरपुर, सारण आदि को यदि हम देखने तो नदियों मे रेत माफिया का कब्जा है। बिहार की नदियों के साथ जो अत्याकर हो रहा है उसने एक तरफ पर्यावरण का गहन संकट पैदा कर दिया है और आने वाले दिनों में बिहार में या तो बाढ़ होगी या सूखा। मार्च में ही तापमान आसमान छूने लगा tहा और हर तरफ धूल ही धूल। इस संकट पर चर्चा नहीं हो रही है। बिहार का ये संकट सबसे पहले गरीबों पर आता है जो हर वर्ष बाढ़ की मार भी झेलते हैं और अप्रैल से जून तक गर्मी की मार मरते हैं। बिहार का रेगीस्तानिकरण हो रहा है। नदिया अपना रास्ता बदल रही है लेकिन क्या साफ हवा पानी, पर्यावरण और कृषि हमारे सामाजिक न्याय के सवाल नहीं हैं? आखिर इससे सबसे अधिक प्रभावित कौन समाज हो रहे हैं?

बिहार में सामाजिक न्याय विक्रमशीला
विक्रमशीला विश्वविद्यालय के अवशेष के पास लेखक

बिहार के मछुआरों की जीविका पर गहरा संकट है। नदियों में पानी नहीं है और कई इलाकों को डॉल्फिन अभयारण्य घोषित कर दिया गया है जिसके चलते मछुआरे अब मछली नहीं मार सकते। उन पर जुर्माना किया जा रहा है। सरकार नदियों में मछलिया बढ़े इस् प्रश्न पर तो कभी सोचती भी नही होगी क्योंकि नदियों के जरिए अब पर्यटन को बढ़ाने की बात हो रही है। कुछ बड़ी कॉम्पनियों को ठेका मिल जाएगा बाकी हजारों मछुआरों को अपनी ही नदियों पर चलने पर प्रतिबंध लग जाएगा। नदियों का सवाल न केवल पर्यावरण अपितु विभिन्न समुदाय विशेषकर मछुआ समुदाय की जीविका से जुड़ा हुआ है। आज बिहार में गंगा बचाओ अभियान सीधे सीधे मछुआरों की जीविका के सवाल को उठा रहा है। सुल्तानगंज से लेकर कहलगांव का क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन सरकार को लग रहा है कि पर्यटन से वो बहुत राजस्व कमा लेगी। हकीकत ये है कि सुल्तानगंज से लेकर कहलगांव, विक्रमशिला तक का पूरा क्षेत्र पुरातत्व की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है और बिहार की ऐतिहासिक बौद्ध कालीन विरासत को समेंटे हुए है। यह बात भी ध्यान रखनी चाहिए कि कहलगाँव भी व्यापार का एक बहुत बाद केंद्र था और मछुआ समुदाय जलपरिवहन से जुड़ा हुआ था जो आज पूरी तरह से समाप्त हो गया है। यहाँ ये बताना भी आवश्यक है कि सुलतानगंज से लेकर कहलगाँव तक मछुआ समुदाय जल जमींदारी जिसे स्थानीय भाषा में पानीदारी कहते थे, का शिकार था जिसे बिहार में लालू प्रसाद यादव ने अपने पहले कार्यकाल मे खत्म किया था। आज भी बिहार के मछुवारे लालू यादव को इस जमींदारी को खत्म करने का श्रेय देते हैं लेकिन अब उसके बाद क्या। नदियों के कटान से और सरकार की नई नीतियों ने मछुआ समुदाय को उसके पारंपरिक पेशे से दूर कर दिया है। जब इस पैसे से वे अच्छे पैसे काम सकते थे तब बड़ी कॉमपनियों को और नदियों में खनन को बढ़ावा देकर उन्में बाइओ डाइवर्सिटी को खत्म किया जा रहा है। कहलगाँव में मछुआ समुदाय के लिए संघर्ष कर रहे उनके नेता श्री योगेंद्र साहनी ने बताया कि अब इन नदियों में जैव विविधित खत्म हो गई है। अब गंगा में पानी नहीं रह गया और दोआबा क्षेत्र बढ़ रहा है, खेती खराब हो रही है। वह फरक्का बांध को खत्म करने की बात भी कहते हैं। असल में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के मछुआ समुदायों के संगठन फरक्का बांध को ही जैव विविधता की समाप्ति का कारण बताते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बांध को डिकॉमिशन करने की बात कह चुके हैं और मछुआ समुदाय उसका समर्थन करता है।

बिहार की नदियों को खदान माफिया से मुक्त कराने की लड़ाई भी सामाजिक न्याय की लड़ाई का हिस्सा होना चाहिए। सारण में घाघरा और सोन नदी पर आप एक मिनट भी खड़े नहीं हो सकते। हाईवे पर 10 से 20 किलोमीटर तक का ट्रकों का काफिला नजर आता है। गंगा और घाघरा के किनारे हजारों नावे रेत खदान के लिए तैयार रहती हैं। सोन से लाल बालू निकाली जा रही है। खगड़िया से बेगूसराय में रास्ते भर आपको धूल ही धूल दिखाई डेगी। अनेकों नदियों के मिलने से गंगा विशालकाय हो गई है लेकिन गंगा के चारों ओर धूल की सफेद चादर लपटी दिखाई देती है। कटिहार के कुरसेला गाँव के पास कोसी और गंगा के संगम के पास अब पूरा रेत भरा क्षेत्र बन गया है। साहबगंज से मानिहारण तक मैंने पानी के जहाज से यात्रा की जो अनुभव बहुत अदभुद रहा क्योंकि मैंने पहली बार कर सहित और इतने सारे ट्रकों को एक जहाज पर चढ़ते देखा। लेकिन वहाँ भी लोग बताते हैं कि गंगा का पानी बहुत कम हो गया है।

कुल मिलाकर बिहार के राजनीतिक दलों को सोचना पड़ेगा कि सामाजिक न्याय की उनकी लड़ाई में समुदायों के पारंपरिक अधिकार, भूमि सुधार, नदियों की स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन का अधिकार शामिल हैं या नहीं। यदि वे अभी भी नहीं चेते तो आने वाला बेहद चुनौती भरा होगा और खेती किसानी और नदियों के संकट का असर सर्वाधिक बिहार के मूलनिवासियों पर होगा जिनके पारंपरिक धंधे चौपट हो जाएंगे और राज्य बाढ़ और सूखे की विभीषिका से शायद ही मुक्ति पा सके। बिहार के राजनीतिक नेतृत्व को इन प्रश्नों पर गंभीर चिंतन करना होगा और जन भागीदारी से इन प्रश्नों का समाधान ढूँढना होगा। याद रखिए, हमारी नदिया और भूमि हमारी ऐतिहासिक विरासत है जिसको बचाए बिना हमारे कोई पहचान है। हमारी कमियों के समाधान हमें ही ढूँढने होंगे क्योंकि कमियों की आड़ मे चालक पूंजीपति इन सभी पर अपनी गिद्ध अपनी नदियों और उन समुदायों के अधिकारों को बचाना हमारा पहला कर्तव्य है जिन्होंने इन नदियों की सेवा की और खेतों को परिश्रम से सींचा। सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में समुदायों के इन प्राकृतिक विरासत की सुरक्षा का सवाल सबसे महत्वपूर्ण होगा और आशा करते हैं कि ये बिहार के राजनैतिक और सामाजिक अजेंडा का हिस्सा बनेगा।

In the Heart of Koderma: Vinod Singh’s Quest for Progress

Giridih: Koderma, a constituency marked by its political legacy, finds itself amidst a compelling narrative shaped by the lineage of leadership and commitment. Mahendra Singh, revered as a CPIML stalwart and a three-time MLA from Bagodar, espoused the belief that representatives ought to reside within the areas they represent. Following his tragic demise, his son, Vinod Singh, emerged as a formidable successor. Despite being elected thrice as an MLA, Vinod, rooted in his principles, chose to retain his ties solely to Khambhra village, mirroring his father’s dedication to locality.

Vinod’s journey into politics, catalyzed by his father’s untimely demise, speaks volumes about his resilience and sense of duty. While Mahendra Singh, despite limited formal education, authored several books, Vinod charted a different path, graduating with distinction from Banaras Hindu University in Sociology. This transition into active politics, following his academic pursuits, underscores Vinod’s commitment to public service and his readiness to carry forward his father’s legacy.

In the recent political upheaval, marked by the resignation of former Jharkhand Chief Minister Hemant Soren, Vinod’s pivotal role within the coalition underscored a powerful message to the state’s populace and opposition factions alike. His deep understanding of constitutional matters positioned the coalition as a formidable force, impervious to obstruction in its governmental formation.

INDIA Bloc candidate live up to the expectations of voters

The INDIA Bloc candidate in Koderma, embodying the electorate’s ideals, consistently meet the expectations of voters nationwide. Every voter in India clamors for candidates who embody youthfulness, education, honesty, and diligence.

Siraj Dutta, a prominent social activist from Jharkhand, lauds the impeccable image of CPIML leaders like Vinod Singh. “Vinod’s adeptness in governance, evident in his swift resolution of various issues, ranging from liaising with the Chief Secretary to orchestrating the repatriation of stranded citizens during the COVID lockdown, sets him apart. His collaboration with Bollywood actor Sonu Sood during the crisis further highlights his proactive approach towards public welfare. Moreover, Vinod’s nuanced understanding of law and the Constitution distinguishes him as a leader of exceptional merit within the INDIA bloc,” said Dutta.

Throughout his tenure as a three-time MLA, Vinod Singh has remained steadfast in his commitment to education. Initiatives such as establishing a science college, funded from his own resources upon his initial election, underscore his dedication to fostering academic excellence. His philanthropic gesture of donating his 2022 MLA award towards educational endeavors further underscores his commitment to nurturing intellectual growth within his constituency.

Vinod’s candidacy announcement has sparked a groundswell of enthusiasm not only among the electorate of Koderma but also among supporters from various parts of Jharkhand, Kolkata, and even Delhi, who have converged to bolster his campaign. Additionally, the return of numerous migrants from the Koderma constituency to cast their votes signifies the profound impact of Vinod’s leadership and the resonance of his vision among the populace.

Analyzing the Impact: Sandeshkhali Sting Operation on Bengal’s Political Landscape

[dropcap]S[/dropcap]andeshkhali and so on? That is, how will the voters of West Bengal judge after the Sandeshkhali sting operation? For now, this is the most important question ahead of the third phase of Lok Sabha elections. That’s because Sandeshkhali’s sting operation has brought out many facts, which Trinamool is saying how the BJP or Suvendu Adhikari hatched a conspiracy to defame West Bengal! And perhaps similarly for sectarian polarization. After that incident, there is certainly room for discussion and debate on how the third round of voting will be conducted. The Sandeshkhali sting and then the BJP’s appeal for votes to protect Sanatan Dharma sparked a heated debate that in the districts where polls are being held in West Bengal, mostly inhabited by minority communities. That is, whom will the people of Malda and Murshidabad decide to vote for, especially considering whether Berhampore will elect a Muslim to the Lok Sabha for the first time since independence. We have to remember that even after 75 years of independence, neither the Left nor the Congress has ever sent a Muslim from Berhampore to the Lok Sabha. Now Yusuf Pathan of Trinamool has an incredible opportunity.

There is probably a ‘sting’ operation sour relationship with the BJP somewhere. Had it not been for Tehelkar’s sting operation, the information about how George Fernandez or the then BJP government at the Center was abetting various corruptions would not have come to light. This time Sandeshkhali’s sting operation has not only shocked us but has raised the question of whether the BJP can sacrifice the honour or shame of women for political interests. Are the allegations against Shuvendu Adhikari true? That is, he wanted to jail Trinamool leaders by raising false allegations against women only for political interests. That is, what Mamata Banerjee has been saying for a long time, that the CBI ED or various central investigation agencies are being used by the BJP to uproot political opponents from the land to jail them and establish their political dominance. ?

We have to remember how the IT cell of Gerua Shibir tried to intensify communal polarization after the women’s protest in Sandeshkhali came to the fore. Even the two arrested leaders of the Trinamool, Shibu and Uttam, were Muslims and the propaganda implied that Hindu women were being physically assaulted or sexually assaulted by Muslims. Not only the whole of India has been in uproar about this whole incident but the all-India leaders of the BJP have also repeatedly appeared. All Indian leaders of the BJP, from Prime Minister Narendra Modi himself to BJP Home Minister Amit Shah, have tried to use Sandeshkhali as a tool to attract tribal and Dalit women across India to the BJP. But with the newly leaked sting video suggesting that women were lied to only to jail political opponents, does one assume that winning votes by communal polarization is so central to the other camp that women’s honour and shame are not an issue? Can women be lied to in front of television for just a few bucks? And of course, the question will be raised, how come different media, television channels of our country, more specifically West Bengal, have shouted about Sandeshkhali day after day that ‘women’s honour has been lost in dust’, why they did not judge the truth of the incident?

In this scenario, West Bengal’s third phase of polling is in Malda and Murshidabad, where the majority of Muslims live. We have to remember what intense communal polarization Prime Minister Narendra Modi has tried to do by campaigning in West Bengal and even standing in Malda. By misinterpreting a statement by former Prime Minister Manmohan Singh about how he tried to incite other communities against Muslims. How he said that the Congress will take away the wealth of Dalits and tribals and distribute it among the Muslims! Everyone else, including the Congress and the Trinamool, has come out against this hate speech by Prime Minister Modi. The Election Commission alleged that the Prime Minister’s hate speech, the leaked Sandeshkhali video and the BJP’s advertisement calling it ‘Sanatan Dharma vipanna’ were communally evil. Also to be dealt with is Adhir Chowdhury, who has repeatedly riled the state’s ruling party over vacancies, and who at one point even wanted to see Abhijit Gangopadhyay as chief minister. Adhir Chowdhury himself is already cornered, the way this sting video has disgraced the Sandeshkhali incident, then what will the state Congress president say?

Adhir Chowdhury will, of course, have to face the question on the ground that Berhampore will decide whether he goes to the Lok Sabha for the sixth time or becomes the leader of the main opposition party in the Lok Sabha. It is noteworthy that Adhir Chowdhury has so far not said anything about the sting video of Sandeshkhali, nor have the spokespersons of the Congress who have so far often taunted the ruling party in the language of the BJP. “The question is, what will the minorities, who had to endure constant humiliation, humiliation and ridicule for being Shahjahan’s ‘own tribe’, and who have been crucified for the ‘crimes’ committed by Shahjahan, do in the third phase of the state’s elections?” Which side will you vote for? Will the Muslims not convey their message to the Lok Sabha to get rid of this ‘liability’? If you deliver, what will happen in Berhampore, where no Muslim has won to date? We have to remember that Muslims are in majority in the entire Murshidabad district. Even Berhampore, from where no non-Hindu has ever been elected to the Lok Sabha, is far ahead of the Muslims in terms of population. Will the challenge thrown by the Trinamool Congress to Adhir Chowdhury by fielding Yusuf Pathan in that Lok Sabha constituency show any new light this time?

For Yusuf Pathan, the ‘pinch-hitter’ on the cricket field, who led India to the World Cup and many memorable victories in the IPL, politics is a different pitch. But Yusuf Pathan, a religious man by nature, whose father himself was once involved in religious practice, has come to take up the challenge of Murshidabad. How will the people of Murshidabad see this? How to see the city of Siraj-ud-Daulah? We must remember that the BJP, to sharpen communal polarisation, even in Krishnanagar, has fielded someone who is known as Rajmata, who has herself said that her family went with Mir Jafar, not Siraj, in the battle of Plassey. “Narendra Modi has not said ‘Jai Mirzapur’. “But will the people of Murshidabad speak or give any verdict against this polarization of the BJP and the ‘silence’ of Adhir Chowdhury?” Of course, Berhampur is a very important and eye-catching centre in the third phase of polling.

As a student of politics, I believe that every election has a turning point. The turning point of the 2021 assembly elections was the killing of four villagers by firing in Sitalkuchi. I wrote that it was a George Floyd moment in Indian politics. The moment it was decided what kind of rule the saffron camp or the ruling party at the centre wanted to bring down in Bengal. And one of the confidantes of the saffron camp, the then Superintendent of Police of Cooch Behar, Debashis Dhar, announced his candidature and explained to the BJP where it wants to push West Bengal. “If Sitalkuchi is the ‘George Floydian’ moment of 2021 or the turning point, is the advertisement on Sanatan Dharma from the Sandeshkhali video leak going to be the turning point for West Bengal in the 2024 elections?”

How does it feel to be a student of politics? Maybe Suvendu Adhikari’s’ misadventure ‘will send the saffron camp far away from the desired results in West Bengal. And it has created a new political challenge for those like Adhir Chowdhury, who were more engaged in cornering the TMC than opposing the BJP. Therefore, the verdict of Berhampore is the most important in the third phase of voting.

Inflammatory Modi Speeches Raise Concerns: Loktantra Bachao 2024 Demands Action From ECI

Ranchi: A delegation representing the Loktantra Bachao 2024 campaign met with Jharkhand’s Chief Election Officer, K Ravi Kumar, today, to formally lodge a complaint against Prime Minister Narendra Modi for alleged violations of the Model Code of Conduct (MCC) and the Representation of People Act during recent speeches in Jharkhand. Despite meticulously documenting instances of what they deemed as inflammatory and communal rhetoric by the PM, along with citing specific sections of the MCC and RP Act purportedly breached, the delegation found the CEO unresponsive to their concerns.

Prime Minister Modi, in his addresses at rallies in Chaibasa, Palamau, and Gumla on May 3rd and 4th, purportedly made statements misinforming the public, alleging that the Congress Party was scheming to deprive Adivasis and other communities of their property, ostensibly to benefit Muslims. His language, described as derogatory, included terms such as ‘infiltrators’ and ‘vote jihad’. Additionally, he allegedly propagated misinformation that the Congress Party aimed to reallocate reservation quotas from Adivasis, Dalits, and OBCs to Muslims. The delegation argued that such statements aimed to instill fear of Muslims among voters and foster reliance on the BJP for protection, thus violating the MCC’s prohibition against activities that may exacerbate existing differences or incite communal tension.

Furthermore, the delegation contended that these statements contravened Section 3(A) of the Representation of People Act, which prohibits candidates from promoting enmity or hatred among citizens based on religion, race, caste, community, or language. They referenced the Supreme Court’s directives, particularly in the “ASHWINI KUMAR UPADHYAY versus UNION OF INDIA & ORS.” case, which called for the automatic filing of FIRs against hate speech under relevant sections of the Indian Penal Code.

The delegation emphasized the gravity of such communal rhetoric, particularly when emanating from the Prime Minister, who serves as a model for others. They expressed concern over the proliferation of similar speeches by other BJP leaders, warning of the rapid spread of divisive sentiments.

However, despite the delegation’s efforts to engage with him, the CEO displayed little interest in the complaint. He offered no substantial response or commitment to action, merely stating that the complaint would need to undergo review, inquiry, and eventual forwarding to the Election Commission of India. When pressed for details on measures to address inflammatory speech in the future, the CEO remained non-committal.

Comprising well-known social activists of Jharkhand Elina Horo, Jean Drèze, Siraj Dutta and Tom Kavla, the delegation represented a collective effort to hold political leaders accountable for their rhetoric and ensure adherence to electoral laws aimed at preserving communal harmony and the integrity of the democratic process.

रोहित वेमुला का मामला भारत की न्याय कथा को नया आकार देता है

0

[dropcap]य[/dropcap]ह अच्छा है कि तेलंगाना पुलिस ने रोहित वेमुला की संस्थागत हत्या के मामले की दोबारा जांच करने का फैसला किया है। 3 मई की क्लोजर रिपोर्ट बिल्कुल अपमानजनक थी। यह दर्शाता है कि हमारे सिस्टम में क्या खराबी है और इसलिए इसमें व्यापक सुधार की जरूरत है। भारतीय सत्ता संरचना, नौकरशाही, पुलिस, न्यायपालिका, मीडिया और शिक्षा जगत को अब आनुपातिक प्रतिनिधित्व की आवश्यकता है। हालांकि राहुल गांधी लगातार आरक्षण बढ़ाने की बात करते रहे हैं, लेकिन अब उनके लिए यह समझाना अच्छा होगा कि भारतीय संकट का एकमात्र समाधान हर स्तर पर आनुपातिक प्रतिनिधित्व है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि एक समाज के रूप में, हम सबसे अधिक हाशिए पर रहने वाले समुदायों की गरिमा, आत्म-सम्मान और मानवाधिकारों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील होने में विफल रहे हैं।

कहने का तात्पर्य यह है कि रोहित वेमुल्ला ने आत्महत्या कर ली क्योंकि वह अपनी ‘जाति’ की पहचान से डर गया था, जो पुलिस के अनुसार दलित नहीं थी। रोहित वेमुला का मसला न तो पहला है और न ही आखिरी. पुलिस और प्रशासन इतना भोला और असंवेदनशील कैसे हो सकता है कि वह इन गंदे तथ्यों को नज़रअंदाज़ कर दे कि भारत के ‘शैक्षणिक संस्थान’ और तथाकथित ‘योग्यता’ वाले संस्थान विशेष रूप से दलित-आदिवासी छात्रों और हाशिये पर पड़े अन्य लोगों के लिए ‘मौत का जाल’ बन गए हैं। जांच एजेंसी को इन संस्थानों में जाति की गतिशीलता को समझना चाहिए था जो दलित आदिवासी छात्रों के लिए मनोवैज्ञानिक और शारीरिक उत्पीड़न का केंद्र बन रहे हैं।

ऐसा लगता है कि पुरानी सरकार के अवशेष पुलिस प्रशासन के पास रहे, जो स्पष्ट रूप से बेशर्मी से सत्ता में बैठे उन लोगों की रक्षा कर रहा था जो रोहित वेमुला को तुच्छ समझते थे और सत्तारूढ़ ब्राह्मण-बनिया अभिजात वर्ग द्वारा संरक्षित इन संस्थानों में जातिगत अभिजात वर्ग की गंदी चालों को नजरअंदाज करते थे। केंद्र में पार्टी. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सभी को ऐसे दोषमुक्त कर देता है जैसे कि कुछ हुआ ही न हो।

रोहित वेमुला को न केवल जातीय उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, बल्कि आर्थिक हाशिए पर भी जाना पड़ा। वह और उसके दोस्त गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे थे और प्रशासन ने उन्हें असंवेदनशील तरीके से विश्वविद्यालय छात्रावास से बाहर निकाल दिया था। प्रशासन की गंदी चालों को सत्तारूढ़ दल टीआरएस और भाजपा का संरक्षण प्राप्त था। राजनेताओं के लिए सबसे अच्छा तरीका जाति के मुद्दों को लाना और वास्तविक मुद्दों से भटकाना है।

तथ्य यह है कि रोहित वेमुला की मौत एक दलित विद्वान की संस्थागत हत्या थी, जिसे अपनी जाति की पहचान के कारण अन्याय और अनुचितता का सामना करना पड़ा था। जैसा कि मैंने कहा, रोहित की जाति न तो पहली थी और न ही आखिरी, लेकिन यह किसी तरह देश भर के एससी-एसटी-ओबीसी छात्रों की भावनाओं से जुड़ गई, जिन्हें इन संस्थानों में नियमित अन्याय का सामना करना पड़ता है।

प्रशासन की सुरक्षा में यूजीसी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की भूमिका न केवल निराशाजनक बल्कि संदिग्ध थी। केंद्र और राज्य सरकारों के लिए अच्छा होगा कि वे ऐसे मुद्दों की जांच के लिए विशिष्ट समयबद्ध आयोग बनाएं और विशिष्ट दिशानिर्देश दें जिन्हें सभी संस्थानों द्वारा लागू करना अनिवार्य किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार ने इस संबंध में कुछ नहीं किया।

भारत तब तक आगे नहीं बढ़ सकता और एक विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता जब तक कि इसकी 75% से अधिक आबादी जातिगत अपराध से पीड़ित न हो और संस्थानों के विभिन्न स्तरों पर उनके साथ भेदभाव न किया जाए। हमें नागरिकता पर आधारित व्यवस्था बनाने, सरकारी संस्थानों को मजबूत करने और इन संस्थानों में सभी को आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रदान करने की आवश्यकता है। आनुपातिकता के बावजूद, भारत को सभी स्तरों पर जाति-विरोधी आंदोलन की आवश्यकता होगी जैसा कि बाबा साहेब अम्बेडकर और सामाजिक न्याय आंदोलन के अन्य दिग्गजों ने परिकल्पना की थी। ऐसा होने के लिए, हमें अपनी शिक्षा प्रणाली को ‘काल्पनिक अतीत की महिमा पर नहीं बल्कि मानवतावाद, रचनात्मकता और वैज्ञानिक स्वभाव’ पर आधारित बनाना होगा, जैसा कि हमारे संविधान में कहा गया है।

अच्छा है कि तेलंगाना सरकार ने इसकी दोबारा जांच करने का फैसला किया है, लेकिन उसे इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि क्या पुलिस को मौजूदा सरकार की सहमति के बिना रिपोर्ट सौंपनी चाहिए थी। क्या अदालत में रिपोर्ट प्रस्तुत करना वर्तमान सरकार को खराब छवि में दिखाने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास था? जो कुछ भी हुआ है, राज्य सरकार को सावधान रहना चाहिए और अपने विभाग को अदालत में प्रस्तुत करने से पहले अपनी रिपोर्ट सरकार के साथ साझा करने के लिए कहना चाहिए। उम्मीद है कि नई जांच निष्पक्षता से होगी ताकि दोषियों पर मुकदमा चले और उन्हें सजा मिले.

 

ये इंग्लिश में प्रकाशित स्टोरी का अनुवाद है।

 

বন্ধের বাইরে: রোহিত ভেমুলার মামলা ভারতের ন্যায়বিচারের বর্ণনাকে নতুন আকার দেয়

[dropcap]এ[/dropcap]টা ভালো যে তেলেঙ্গানা পুলিশ রোহিত ভেমুলার প্রাতিষ্ঠানিক খুনের মামলার পুনঃতদন্ত করার সিদ্ধান্ত নিয়েছে। 3রা মে ক্লোজার রিপোর্টটি কেবল আপত্তিকর ছিল। এটি প্রতিফলিত করে যে আমাদের সিস্টেমে কী সমস্যা রয়েছে এবং তাই একটি পুঙ্খানুপুঙ্খ ওভারহোলিংয়ের প্রয়োজন। ভারতীয় ক্ষমতা কাঠামো, আমলাতন্ত্র, পুলিশ, বিচার বিভাগ, মিডিয়া এবং একাডেমিয়া এখন আনুপাতিক প্রতিনিধিত্ব প্রয়োজন। যদিও রাহুল গান্ধী ধারাবাহিকভাবে রিজার্ভেশন বাড়ানোর বিষয়ে কথা বলে আসছেন, তার জন্য এখনই ব্যাখ্যা করা ভাল হবে যে ভারতীয় সংকটের একমাত্র সমাধান হল প্রতিটি স্তরে আনুপাতিক প্রতিনিধিত্ব। কারণ, সমাজ হিসেবে আমরা সবচেয়ে প্রান্তিক জনগোষ্ঠীর মর্যাদা, আত্মসম্মান ও মানবাধিকারের বিষয়ে সংবেদনশীল হতে ব্যর্থ হয়েছি।

বলা যায় যে রোহিত ভেমুলা আত্মহত্যা করেছেন কারণ তিনি তার ‘জাত’ পরিচয়ের ভয়ে ছিলেন যা পুলিশের মতে দলিত ছিল না। রোহিত ভেমুলার বিষয়টি প্রথম নয় এবং শেষও নয়। নোংরা তথ্য উপেক্ষা করার জন্য পুলিশ ও প্রশাসন এতটা নির্বোধ এবং সংবেদনশীল কিভাবে হতে পারে যে ভারতের ‘শিক্ষা প্রতিষ্ঠান’ এবং তথাকথিত ‘মেধা’ প্রতিষ্ঠানগুলি বিশেষ করে দলিত-আদিবাসী ছাত্রদের এবং অন্যান্য প্রান্তিকদের জন্য ‘মৃত্যুর ফাঁদে’ পরিণত হয়েছে? সাধারণ তদন্তকারী সংস্থার উচিত ছিল এইসব প্রতিষ্ঠানের জাতপাতের গতিশীলতা যা দলিত আদিবাসী শিক্ষার্থীদের জন্য মানসিক ও শারীরিক নিপীড়নের কেন্দ্র হয়ে উঠছে।

মনে হচ্ছে পুরানো সরকারের অবশিষ্টাংশ পুলিশ প্রশাসনের কাছেই রয়ে গেছে যা দ্ব্যর্থহীনভাবে ক্ষমতায় থাকা লোকদেরকে নির্লজ্জভাবে রক্ষা করছিল যারা রোহিত ভেমুলাকে অবজ্ঞা করে এবং শাসকের ব্রাহ্মণ-বানিয়া অভিজাতদের দ্বারা সুরক্ষিত এই প্রতিষ্ঠানগুলিতে বর্ণ অভিজাতদের নোংরা কৌশলকে উপেক্ষা করেছিল। কেন্দ্রে পার্টি। সবচেয়ে চমকপ্রদ বিষয় হল যে এটি এমনভাবে সমস্ত কিছুকে অব্যাহতি দেয় যেন কিছুই ঘটেনি।

রোহিত ভেমুলা শুধু জাতিগত নিপীড়নই নয়, অর্থনৈতিক প্রান্তিকতারও শিকার হয়েছেন। তিনি এবং তার বন্ধুরা একটি গুরুতর আর্থিক সংকটের মুখোমুখি হয়েছিলেন এবং প্রশাসনের দ্বারা অসংবেদনশীলভাবে বিশ্ববিদ্যালয়ের ছাত্রাবাস থেকে দূরে ফেলে দেওয়া হয়েছিল। প্রশাসনের নোংরা কৌশলগুলি শাসক দল টিআরএস এবং বিজেপি দ্বারা সুরক্ষিত ছিল। রাজনীতিবিদদের জন্য সর্বোত্তম উপায় হ’ল জাতপাতের সমস্যাগুলি নিয়ে আসা এবং আসল সমস্যাগুলি থেকে বিচ্যুত হওয়া।

ঘটনাটি হল রোহিত ভেমুলা এর মৃত্যু ছিল একজন দলিত পণ্ডিতের প্রাতিষ্ঠানিক হত্যা যিনি তার বর্ণ পরিচয়ের কারণে অন্যায় ও অন্যায়ের সম্মুখীন হয়েছিলেন। আমি যেমন বলেছি, রোহিতের জাত প্রথম নয় এবং শেষও নয় তবে এটি কোনওভাবে সারা দেশের এসসি-এসটি-ওবিসি ছাত্রদের অনুভূতির সাথে যুক্ত হয়েছে, যারা এই প্রতিষ্ঠানগুলিতে নিয়মিত অবিচারের মুখোমুখি হয়।

প্রশাসন রক্ষায় UGC এবং HRD মন্ত্রকের ভূমিকা নিছক হতাশাজনক নয় বরং সন্দেহজনক ছিল। কেন্দ্র ও রাজ্য সরকারের পক্ষে এই ধরনের সমস্যাগুলি তদন্ত করার জন্য নির্দিষ্ট সময়-নির্দিষ্ট কমিশন গঠন করা এবং নির্দিষ্ট নির্দেশিকা দেওয়া ভাল হবে যা সমস্ত প্রতিষ্ঠানের দ্বারা প্রয়োগ করা বাধ্যতামূলক করা উচিত। কেন্দ্রীয় সরকার এ ব্যাপারে কিছুই করেনি।

ভারত এগিয়ে যেতে পারে না এবং একটি উন্নত দেশ হতে পারে না যদি না তার জনসংখ্যার 75% এরও বেশি জাতিগত অপরাধের শিকার হয় এবং বিভিন্ন প্রতিষ্ঠানের প্রতি বৈষম্যের শিকার হয়। আমাদের নাগরিকত্বের ভিত্তিতে একটি আদেশ তৈরি করতে হবে, সরকারী প্রতিষ্ঠানগুলিকে শক্তিশালী করতে হবে এবং এই প্রতিষ্ঠানগুলিতে সকলকে আনুপাতিক প্রতিনিধিত্ব প্রদান করতে হবে। আনুপাতিকতা সত্ত্বেও, বাবা সাহেব আম্বেদকর এবং সামাজিক ন্যায়বিচার আন্দোলনের অন্যান্য কিংবদন্তিদের দ্বারা পরিকল্পিত হিসাবে ভারতে সমস্ত স্তরে জাত-বিরোধী আন্দোলনের প্রয়োজন হবে। এটা ঘটতে হলে আমাদের শিক্ষাব্যবস্থা গড়ে তুলতে হবে ‘কাল্পনিক অতীতের গৌরব’-এর ওপর নয় বরং আমাদের সংবিধানে বর্ণিত মানবতাবাদ, সৃজনশীলতা ও বৈজ্ঞানিক মেজাজের ওপর ভিত্তি করে।

ভাল যে তেলেঙ্গানা সরকার এটি পুনরায় তদন্ত করার সিদ্ধান্ত নিয়েছে তবে এটি অবশ্যই তদন্ত করবে যে বর্তমান সরকারের সম্মতি ছাড়াই পুলিশের প্রতিবেদনটি জমা দেওয়া উচিত ছিল কিনা। আদালতে প্রতিবেদন দাখিল কি বর্তমান সরকারকে দুর্বল আলোয় দেখানোর উদ্দেশ্যপ্রণোদিত প্রচেষ্টা ছিল? যাই হোক না কেন রাজ্য সরকারকে সতর্ক থাকতে হবে এবং আদালতে জমা দেওয়ার আগে তার বিভাগকে তাদের প্রতিবেদনগুলি সরকারের সাথে ভাগ করে নিতে বলুন। আশা করি নতুন তদন্ত সুষ্ঠুভাবে সম্পন্ন হবে যাতে দোষীদের বিচার ও শাস্তি হয়।

 

এটি ইংরেজিতে প্রকাশিত প্রতিবেদনের একটি অনুবাদ

 

मोदी के 10 साल: भारत में बेरोज़गारी की दर पिछले 40 सालों में सबसे ज्यादा है

0

[dropcap]ज[/dropcap]हाँ तक प्रोपेगेंडा का सवाल है, हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं. एक ओर वे कांग्रेस की कई घोषणाओं को सांप्रदायिक बता रहे हैं तो दूसरी ओर यह दावा भी कर रहे हैं कि उनके 10 साल के मोदी सरकार के शासनकाल की उपलब्धियां शानदार और चमकदार तो हैं हीं मगर वे मात्र ट्रेलर हैं. और यह भी कि 2024 में उनकी सरकार फिर से बनने के बाद वे और बड़े काम करेंगे. उनके समर्थक उनकी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान कर रहे हैं. मगर सच यह है कि उनकी सरकार ने कोई कमाल नहीं किया है.

 

(अंग्रेजी से रूपांतरण अमरीश हरदेनिया लेखक आईआईटी मुंबई में पढ़ाते थे और सन 2007 के नेशनल कम्यूनल हार्मोनी एवार्ड से सम्मानित हैं)