राँची: झारखंड में कोरोना वाइरस (Coronavirus) या कोविद-19 (COVID-19) के पैदा हुए विश्वव्यापी हालात को देखते हुए राज्य में भी सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल, मल्टीप्लेक्स, पार्क, चिड़िया घर, जिम, स्विमिंग पूल को 17 मार्च से 14 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की गयी है।
कोरोनावाइरस से रोकथाम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राँची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहां इस बात की जानकारी दी वहीं ये भी बताए कि कोरोना वाइरस (Covid-19) टेस्ट लैब जमशेदपुर में स्थापित हो गया है, रांची और सभी प्रमंडल मुख्यालय पे भी जल्द खोला जाएगा। वो ज़िले जहां से लोग देश के दूसरे प्रवासी लोग ज़्यादा हैं, वहाँ पे भी लैब खोला जाएगा।
इसके अलावा, बस पड़ाव, रेल्वे स्टेशन पे भी आने-जाने वाले यात्रियों के स्क्रीनिंग (screening) की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने ये भी बताया के 300 चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ को अब तक ट्रेनिंग दिया गया है।
हेमंत सोरेन ने आगे बताया कि सरकार ने 200 करोड़ का निधि कोरोना वाइरस (Covid-19) के मामलों से निपटने के लिए रखा है।
वहीं राज्य में महामारी बीमारी एक्ट-1897 (Epidemic Disease Act-1897) नोटिफ़िकेशन किया गया है। जिससे अब प्राइवेट चिकित्सकों और संस्थानों को भी कोरोना वाइरस (Covid-19) के किसी भी मरीज़ को देखना होगा और सरकार को सूचना देनी होगी। वहीं झारखंड के अधिकारियों को खास मामलों में अपने एक्सट्रा पावर होगा कि वो फैसला और इस महामारी को बढ़ने से रोकने के लिए जो जरूरी कदम हो उसे उठाए।
झारखंड के मुख्यमंत्री ने मीडिया (media) से भी कहा की कोरोना वाइरस से जुड़े मामलों को बढ़ा-चढ़ा कर नहीं दिखाये और राज्य में डर का माहौल नहीं बनाए।
और इन सब हालात को देखते हुए झारखंड के धार्मिक संस्थाओं से भी आग्रह किया गया है कि भीड़ के आयोजनों से बचे।
मालूम हो की झारखंड में अभी तक कोई भी कोरोना वाइरस (Covid-19) का पॉज़िटिव मामला सामने नहीं आया है।