Jharkhand

गिरिडीह: बस दुर्घटना में चार की मौत, डीसी के जाँच के आदेश

उन्नीस घायल यात्रियों का इलाज गिरिडीह, धनबाद और रांची के अस्पतालों में चल रहा, शहरवासियों का अभूतपूर्व समर्पण दिखा राहत कार्य में

गिरिडीह: शनिवार रात गिरिडीह वासियों के लिए दुखद समाचार लेकर आया जब सूचना मिली कि रांची से गिरिडीह आ रही बाबा सम्राट बस बराकर नदी में गिर गई। जिसमें यात्री और मुंशी सहित चार लोगों की मौत और उन्नीस के घायल होने की पुष्टि हुई है।

ड्राइवर टिंकू मंडल का इलाज़ धनबाद में चल रहा है। और कई घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल, नवजीवन नर्सिंग होम और गंभीर रूप से घायलों का इलाज़ रांची के रिम्स में हो रहा है।

क्यों हुई दुर्घटना?

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस (JH 07H 2906) जो तेज रफ्तार से गिरिडीह की ओर आ रही थी, बराकर पुल के समीप अचानक एक बाइक के सामने आने से मुड़ी और रेलिंग तोड़ नीचे गिर गई।

रेल सुविधा पर्याप्त नहीं रहने के कारण गिरिडीह और राज्य की राजधानी रांची के बीच कई बसें सुबह चार से रात दस बजे तक दोनों शहर आती-जाती रहती है। पर रात होने पर रास्तों में रौशनी की कमी और फिर बारिश के वक़त ड्राइविंग में ज़रा भी लापरवाही जानलेवा हो जाती है।

ड्राइवर का बयान अभी दर्ज़ नहीं हुआ है।

शहरवासियों का राहत कार्य में अभूतपूर्व सहयोग

घटना की सूचना मिलते ही, गिरिडीह विधायक सुदिब्य कुमार सोनू, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, कोडरमा सांसद और मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक बाबूलाल मरांडी पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी और शहर के कई गणमान्य लोग घटना स्थल और अस्पताल पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया।

“मैंने 17 एम्बुलेंस घटना स्थल को भिजवाया ताकि घायलों को तुरंत उपचार के लिए भेजा जा सके। ब्लड बैंक में डोनर्स भी आ गए थे। हमलोगों को जे सी बी नदी में उतारने में जरूर थोड़ा वक़्त लगा पर आम जनों के सहयोग और ज़िला प्रशासन कि  तत्परता से इतने बड़े हादसे मे बहुत सारे लोगों को वक़्त रहते बचाया जा सका,” विधायक सोनू ने ईन्यूज़रूम को बताया।

यही वजह रही के 40-45 फीट पुल के नीचे गिरने के बाद जहां बस के परखचचे उड़ गए वही हताहत होने वाले लोगों की संख्या कम रही। बस में यात्री भी कम बताए जा रहे हैं।

विधायक ने ये भी बताया कि झारखंड सरकार जल्द ही मुआवजा की भी घोषणा करेगी।

वहीं बस के मालिक राजू खान ने कहा कि ड्राइवर से मिलने वो धनबाद जा रहें है, और ड्राइवर के बयान के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा।

जाँच के आदेश 

गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ईन्यूज़रूम को चार मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि डीटीओ, एस डी ओ और सब डिवीज़नल पुलिस ऑफिसर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है जो अपनी रिपोर्ट दो हफ्ते में देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button