झारखंड

हेमंत सोरेन एक सोच है, बीजेपी उसे कैद नहीं कर सकती है- कल्पना सोरेन

गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के बाद कल्पना सोरेन ने कहा, हेमंत सोरेन में आदिवासी डीएनए है और झारखंड के मूलवासियों में आंदोलनकारी खून है, वे रुकेंगे नहीं। पूरा सोरेन परिवार और इंडिया गठबंधन कल्पना के साथ खड़ा दिखा

गिरिडीह: हेमंत सोरेन के शरीर को भाजपा ने जेल में बंद कर रखा है, पर हेमंत सोरेन की सोच को वो बंद नहीं रख सकते। यहाँ जितने भी लोग आए हैं- बच्चे, बड़े, औरतें सब हेमंत सोरेन हैं, कल्पना सोरेन ने गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करने के बाद अपने भाषण में कहा।

गाण्डेय की सीट, हेमंत सोरेन के जेल जाने से पहले, सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी। सरफराज अहमद, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक थे, ने कल्पना सोरेन के लिए ये सीट छोड़ी थी, जो हेमंत सोरेन के जेल जाने के कयास के बाद से मुख्यमंत्री के तौर पे देखी जा रही थी। पर बाद में जेएमएम ने पार्टी के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन, को हेमंत सोरेन के जगह पे चुना।

गाण्डेय उपचुनाव का मतदान कोडरमा लोकसभा चुनाव के साथ 20 मई को होगा।

आज कल्पना सोरेन के नामांकन में हेमंत सोरेन के भाई और दुमका से विधायक बसंत सोरेन भी रहे और जब रैली हो रही थी तो जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी शामिल हुए।

पूरे परिवार के एक साथ होने से, सीता सोरेन, जो दिवंगत दुर्गा सोरेन, हेमंत सोरेन के बड़े भाई की विधवा है और पार्टी छोड़ कर भाजपा की जेएमएम के खिलाफ दुमका से उम्मीदवार है, के लिए भी बड़ा संदेश था, के सोरेन परिवार कल्पना के साथ खड़ा है।

78 वर्ष के शिबू सोरेन ने भी 41 डिग्री तापमान में कार्यक्रम सुनने आए लोगों से कल्पना के लिए वोट मांगा।

सोरेन परिवार के साथ इंडिया गठबंधन भी कल्पना के साथ पूरी तरह खड़ा दिखा, कांग्रेस के मिनिस्टर आलमगीर आलम, विधायक इरफान अंसारी, झारखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राजद नेता और मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व एमएलए गौतम सागर राणा, सीपीआईएमएल नेता और कोडरमा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद सिंह और जेएमएम के गिरिडीह तथा दुमका लोकसभा प्रत्याशी मथुरा महतो, नलिन सोरेन और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद रहे।

वहीं मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भाजपा के लोकसभा में ‘नरेंद्र मोदी गारंटी’ पे कहा, “पता नहीं भाजपा वाले की मोदी की गारंटी का मतलब किस चीज की गारंटी है। मोदी की झूठ की गारंटी, या मोदी के जुमलों की गारंटी?”

लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण दिया कि मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पे पहले हक़ मुसलमानों का है, और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि वो देश के लोगों की संपत्ति मुसलमानों में बाँट देंगे।

प्रधानमंत्री ने मुसलमानों के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला और घुसपैठिया से संबोधन किया। जिसके बाद न सिर्फ देश के प्रबुद्ध लोगों ने इलेक्शन कमिशन को हेटस्पीच की शिकायत की बल्कि फ़ैक्ट चेकर्स ने मनमोहन सिंह पे दिये गए मोदी के ब्यान को भी गलत बताया और ये भी कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ऐसी कोई बात नहीं की।

चंपई सोरेन ने आगे कहा, “मुझे तो लगता है, भाजपा को 150 सीट भी नहीं मिलेगी”।

कल्पना सोरेन ने गाण्डेय क्षेत्र में अपने काम के प्राथमिकता को भी गिनाया। पीने के पानी और सिंचाई के पानी की पूर्ति और चुने जाने के बाद एक महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना का वादा भी किया।

उन्होंने औरतों से ख़ास वादा किया, “मैं आपकी कल्पनाओं को पूरी करुँगी।”

Shahnawaz Akhtar

is Founder of eNewsroom. He loves doing human interest, political and environment related stories.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button