मदरसे से यूनिवर्सिटी ऑफ साउथहैम्पटन तक: कोलकाता के नौजवान ने इंटरनेशनल कामयाबी से तोड़े पूर्वाग्रह

Date:

Share post:

कोलकाता: मदरसा छाप – एक गाली या तंज, जो आजकल भारतीय मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन ऐसे लोग मोहम्मद इसरार से मिलें, जिन्होंने पिछले दशक में न सिर्फ मदरसा की तालीम हासिल की बल्कि सेकेंडरी स्कूल, सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन, ग्रेजुएशन और भारत के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री भी पूरी की। हाल ही में, उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथहैम्पटन से दूसरी मास्टर डिग्री भी हासिल की, वो भी पूरी तरह से फंडेड स्टूडेंट के तौर पर।

पिछले हफ्ते, कोलकाता के रहने वाले इसरार ने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथहैम्पटन से अपनी MSc (मैरिटाइम आर्कियोलॉजी) की डिग्री हासिल की। 24 साल के इसरार, जो एक आम परिवार से ताल्लुक रखते हैं, अब एक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से पीएचडी (डॉक्टरेट इन फिलॉसफी) करने की ख्वाहिश रखते हैं। इसके बाद वो प्रोफेशनल करियर की तरफ कदम बढ़ाएंगे।

बचपन में ही पिता का साया उठ गया

इसरार के वालिद, मोहम्मद मुश्ताक का इंतिकाल तब हुआ जब वो सिर्फ चार साल के थे। उनके वालिद एक छोटे कारोबारी थे। इसके बाद उनके बड़े भाई, मोहम्मद इस्तियाक, ने उनका सहारा बनकर घर की जिम्मेदारियां उठाईं।

मदरसे के गलियारों से यूनाइटेड किंगडम तक का सफर कैसे हुआ?

इसरार के सफर की शुरुआत कोलकाता के इलियट लेन से हुई। लेकिन उनका यह सफर यूनाइटेड किंगडम तक कैसे पहुंचा?

एक दोस्त से मिली प्रेरणा

इसरार बताते हैं, “चूंकि मेरे वालिद का इंतिकाल बहुत पहले हो गया था, मुझे मदरसे (जामिया अब्दुल्लाह इब्ने मसूद, कोलकाता) में तालीम के लिए भेजा गया। लेकिन मेरे बचपन के दोस्त हसन अब्दुल गफ्फार, जो एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ते थे और पढ़ाई में बेहतरीन थे, ने मुझे मॉडर्न और प्रोफेशनल कोर्स में दिलचस्पी लेने के लिए प्रेरित किया।”

आज उनके दोस्त हसन एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और एक्सेंचर में काम करते हैं।

शेख अबू सईद मदरसा से यूनिवर्सिटी ऑफ साउथहैम्पटन यूनाइटेड किंगडम तक
शेख अबू सईद, जामिया अरिफिया के संस्थापक | तस्वीर व्यवस्था की गई

इसरार ने बताया, “हसन की वजह से मैंने तय किया कि मुझे भी अपने देश में माने जाने वाले मुख्यधारा के कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करनी है। मदरसे की पढ़ाई के बाद मैंने इलाहाबाद (अब प्रयागराज) के जामिया अरिफिया मदरसा में दाखिला लिया, जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से मान्यता प्राप्त है।”

जामिया अरिफिया के पाठ्यक्रम में इंग्लिश, गणित, साइंस और हिंदी जैसे आधुनिक विषय पारंपरिक तालीम के साथ शामिल थे। लेकिन इसरार ने अपनी पढ़ाई को लेकर बड़े सपने देखे थे। उन्होंने AMU से सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन पूरी की।

ग्रेजुएशन और मास्टर्स की पढ़ाई

“सीनियर सेकेंडरी के बाद, मैंने AMU से इतिहास (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया। फिर, मैंने मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद में दाखिला लिया और वहां से इतिहास में मास्टर डिग्री पूरी की,” इसरार ने बताया।

हैदराबाद में पढ़ाई के दौरान इसरार ने खुद को आर्थिक रूप से सहारा देने के लिए Genpact में काम किया।

काम और पढ़ाई का संतुलन

इसरार ने बताया, “मुझे सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक क्लास अटेंड करनी पड़ती थी और फिर दोपहर 3 बजे से आधी रात तक काम करना पड़ता था। कई बार तो रात 3 बजे तक काम करना पड़ता। ये शेड्यूल मुश्किल था, लेकिन मैंने इसे कामयाबी के साथ पूरा किया।”

बड़े सपने देखने की हिम्मत

इसरार की कहानी सिर्फ मदरसा छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि आधुनिक शिक्षा पाने वालों के लिए भी प्रेरणादायक है।

उन्होंने बताया, “मास्टर्स के बाद, मैंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथहैम्पटन में मैरिटाइम आर्कियोलॉजी में पूरी तरह से फंडेड MSc के लिए आवेदन किया। हालांकि मेरा बैकग्राउंड आर्ट्स का था, लेकिन मैंने साइंस बेस्ड मास्टर डिग्री हासिल करने की चुनौती स्वीकार की। शुरुआत में यह कठिन था, लेकिन फिर मैंने इसका लुत्फ उठाना शुरू कर दिया। आर्कियोलॉजी इतिहास का हिस्सा है, लेकिन मैरिटाइम आर्कियोलॉजी का अध्ययन भारत में अभी भी कम प्रचलित है। इसके बावजूद मैंने इस कोर्स को सफलता से पूरा किया।”

इसरार ने कहा, “मैं अपनी मदरसे की पृष्ठभूमि पर गर्व करता हूं।”

उन्होंने अपनी मां अमना खातून को अपनी कामयाबी का सबसे बड़ा सहारा बताया। “मेरी अब तक की यात्रा में मेरी मां मेरी रीढ़ रही हैं, जिन्होंने हर फैसले में मेरा साथ दिया।”

 

ये इंग्लिश में प्रकाशित रिपोर्ट का अनुवाद है।

spot_img

Related articles

होमबाउंड: दलित–मुस्लिम पहचान पर नए भारत की सियासत का कड़वा सच

फिल्म ‘मसान’ से चर्चित हुए निर्देशक नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ बॉलीबुड के फिल्मी पैटर्न को तोड़ती हुई...

Indian Team Discovers 53 Giant Radio Quasars, Some 50 Times Bigger Than the Milky Way

Four Indian astronomers from West Bengal have discovered 53 giant radio quasars, each with jets millions of light-years long. Using TGSS data, the team identified rare, massive structures that reveal how black holes grow, how jets evolve, and how the early universe shaped asymmetric cosmic environments.

Sundarbans Faces Climate Emergency as Study Finds Mangrove Loss and Long-Ignored Community Radio Need

A multidisciplinary study tour by Aliah University highlighted microplastic damage to mangroves, the urgent need for community radio, cultural insights including Arabic linguistic influence, and climate-driven challenges like species shift and soil loss. Researchers stressed mangrove restoration, resilient embankments and rainwater harvesting as essential adaptation measures.

Worst Loss in 93 Years: 408-Run Hammering Amplifies Demands for Gambhir and Agarkar’s Resignations

India’s 408-run loss to South Africa marks the heaviest Test defeat in its history, exposing deep flaws in selection and coaching. Constant chopping, favoritism, and neglect of proven performers have pushed the team into crisis. The humiliating whitewash has intensified calls for major leadership and structural changes.