झारखंडताज़ातरीन

विधान सभा में आग लगी या लगाई गयी है? 500 लाख करोड़ आए तो क्यूँ भूख से मौत हुई? हेमंत सोरेन

मधुपुर : झारखंड के नेता प्रतिपक्ष और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रघुवर दास की भाजपा सरकार के ऊपर तीखे प्रहार किए और गंभीर आरोप लगाए।

तीसरे चरण के अपने प्रचार में हेमंत सोरेन मधुपुर में जेएमएम उम्मीदवार हाजी हुसैन अंसारी के समर्थन में वोट मांग रहे थे।

हेमंत सोरेन ने अपने भाषण की शुरुआत आजसू और भाजपा के रिश्ते से की।

“आजसू भाजपा को भाषण सुना रहा है और अमित शाह आजसू को अपना साथी बता रहे हैं। आजसू और भाजपा का रिश्ता गाय और बछड़े जैसा है। आजसू का पघा रघुबर दास और अमित शाह पकड़ कर रखे हुए हैं”।

रघुवर दास के पाँच साल के शासन काल के बारे में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “पाँच साल दलित, शोषित, आदिवासी और अल्पसंखयकों पर जो अत्याचार किया है, जिस तरीके से रुलाया है वो ये लोग कभी नहीं भूल सकते, वे रोने पर मजबूर हैं। पारा-टीचर्स अपना अधिकार मांगते-मांगते मर गए। आँगनबड़ी की सेविका-सहायिका पर लाठी-चार्ज हुआ”।

पूर्व मुख्यमंत्री ने राजनाथ सिंह के ऊपर भी तंज़ कसा, “एक दिन डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह कहते हैं कि राज्य में भय, भूख, भ्रष्टाचार का वातावरण खत्म हो गया और दूसरे दिन नक्सली हमला हो जाता है”।

रघुवर दास और भाजपा के कार्यकाल के बारे में जेएमएम के नेता ने आगे कहा, “पाँच साल में राज्य को एक डरावना राज्य बना दिया। कहीं बच्चा चोरी के नाम पे लोगों की हत्या हो रही है, कहीं गौ तस्करी के नाम पर अल्पसंख्यकों की मोब लिंचिंग हो रही है, तो कहीं डायन-बिसाही के नाम पर महिलाओं की हत्या हो रही है। महिलाओं पर तो हर दिन अत्याचार हो रहा है। व्यापारियों को दिन-दहाड़े गोली मारी जा रही है। कोई ऐसा दिन नहीं जब लूट, हत्या की वारदातें नहीं हो रही हों। चुनाव के दौरान महिलाओं का रेप हो रहा, तो आम दिनों का तो हाल समझ सकते हैं। किसानो, मजदूरों को कुछ दिया नहीं और उनको भूखा मरने के लिए छोड़ दिया। हमे ऐसा लगा ही नहीं की राज्य में सरकार है”।

दूसरे चरण के वोटिंग का जिक्र कर कहा, “रघुवर दास सरकार घमंड में चूर है, और ये चुनाव इसी अहंकार को तोड़ने के लिए है। डबल इंजन की सरकार में एक झारखंड को और एक देश को लूट रहा है। पर दो चरण का चुनाव बता रहा है कि एक इंजन सीज कर चुका है”।

पूर्व मुख्यमंत्री ने राजनाथ सिंह के ऊपर भी तंज़ कसा, “एक दिन डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह कहते हैं कि राज्य में भय, भूख, भ्रष्टाचार का वातावरण खत्म हो गया और दूसरे दिन नक्सली हमला हो जाता है”।

हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार द्वारा झारखंड को दिये 5 लाख करोड़ के इस्तेमाल का भी मुद्दा उठाया, “दिल्ली से आकर केंद्र सरकार के लोग कहते हैं के हमने झारखंड को 5 लाख करोड़ रुपया दिया है। अगर राज्य में 5 लाख करोड़ रुपया आया तो मैं पूछना चाहता हूँ, रघुवर दास से कि 5 लाख करोड़ रुपया आया तो भूख से क्यूँ मौत हुई? पारा-टीचर्स का पैसा क्यूँ नहीं बढ़ा पायी सरकार? इतना रुपया आया तो अंगनबाड़ी वर्कर्स को क्यूँ नहीं दिया? इतना रुपया आया तो नौजवानों को रोजगार क्यूँ नहीं मिला? इतना रुपया आया तो किसान आत्म हत्या करने को क्यूँ मजबूर हुए”।

“भाजपा कभी राम मंदिर के नाम पर, कभी सरदार पटेल, कभी धारा 370 की बात करेंगे। धारा 370 कश्मीर की बात है, वो यहाँ किस लिए बात करते हैं। हम बात करेंगे यहाँ कि स्थानीयता, हम बात यहाँ के वन अधिकार का, हम बात करेंगे सीएनटी/एसपीटी एक्ट का, हम बात करेंगे नौजवानो के रोजगार का,” भाजपा को हेमंत सोरेन ने घेरते हुए कहा।

पर सबसे बड़ा हमला विधान सभा में लगी आग को लेकर किया, “इनके घोटाले की लिस्ट लंबी है। हाई कोर्ट बनाने में भी घोटाला हो रहा है। आज विधान सभा में जो आग लगी है, वो लगी है या लगाई गयी है? 500 करोड़ का मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर नहीं, इनफ्रास्ट्रक्चर नहीं है”।

“भाजपा कभी राम मंदिर के नाम पर, कभी सरदार पटेल, कभी धारा 370 की बात करेंगे। धारा 370 कश्मीर की बात है, वो यहाँ किस लिए बात करते हैं। हम बात करेंगे यहाँ कि स्थानीयता, हम बात यहाँ के वन अधिकार का, हम बात करेंगे सीएनटी/एसपीटी एक्ट का, हम बात करेंगे नौजवानो के रोजगार का,” भाजपा को हेमंत सोरेन ने घेरते हुए कहा।

राम मंदिर के सुप्रीम कोर्ट के फैसला को भाजपा द्वारा अपनी उपलब्धि बताने पर हेमंत सोरेन ने कहा, ये सुप्रीम कोर्ट का फैसला है और बीजेपी इसमे अपनी पीठ थपथपा रही, “पर झारखंड के  गरीब मेरे लिए राम है, गरीब का घर ही अयोध्या है, गरीब का पेट ही हमारा मंदिर है। भाजपा ने मूर्ति बनाया पर देश को नंगा कर दिया”।

“बीजेपी ने कुछ दिया नहीं पर एक नालायक बेटा की तरह जो बाप का दिया वो भी बेच रहे। कभी रेलवे, कभी बीएसएनएल को बेच रहा। धीरे- धीरे सब सरकारी कंपनियो को बेच देंगे”।

हेमंत सोरेन ने चाणक्य के एक वाक्य का भी इस्तेमाल अपने भाषण में किया, “चाणक्य जैसे विद्वान ने कहा था, जिस देश का राजा व्यापारी होता है, उस देश की प्रजा भिखारी हो जाती है”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button